बेस्ट हैल्थ के लिए एक कप कॉफी का
सिरदर्द में कॉफी बहुत लाभदायक साबित होती है। यही कारण है कि कैफीन का यूज माइग्रेन की दवाओं में भी किया जाता है। माइग्रेन में ब्लड वेसल्स का आकार बढने लगता है, इससे पहले कि यह दिमाग की नसों को प्रभावित करें, कैफीन ब्लड वेसल्स के आकार को कम कर देता है। सिरदर्द की शुरूआत में ही कॉफी पीना भविष्य में इसके गम्भीर परिणामों से आपको बचा सकता है।