Career tips: Receptionist में पाएं अच्छा वेतन और सुन्दर भविष्य
रिसेप्शनिस्ट में कम से कम तीन गुण तो अवश्य होने चाहिए
मधुर व्यवहार
रिसेप्शनिस्ट
के पास आने वाला प्रत्येक व्यक्ति कुछ ना कुछ पूछने या जानने ही आता है।
एकदम नए व्यक्ति से यदि शिष्टतापूर्वक और अपनत्व भरी बोली में बातचीत हो तो
आने वाला स्वयं को अपनेपन के माहौल में पाता है। अत: जहां शिष्ट और अपनेपन
से भरा व्यवहार आगुंतक की समस्या को आधा कम देता है, वहीं रूखा और अशिष्ट
व्यवहार आगुंतक के मन को खिन्न कर देता है।