करियर ऑप्शन:संगीत के सुरों में मधुर होगा आपका भविष्य
संगीत का बोलबाला पुरातन काल से रहा है। संगीत का जादू आज भी सिर चढकर बोलता है और धुनों पर सहसा कब शरीर में थिरकन की शुरुआत हो जाती है, इसका आभास तक नहीं हो पाता। अब आप बॉलीवुड की हॉट एण्ड सेक्सी हसीनाएं, प्रियंका चोपडा, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट भी अभिनय के साथ साथ संगीत में भी अपने हुनर को दिखा रही हैं। संगीत को अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए महज संगीत में रुचि रखना ही काफी नहीं है। इसके अलावा उन्हें सृजनात्मक प्रतिभा का धनी, धुन का पक्का, मेहनती, संगीत की समझ, वाद्ययंत्रों का ज्ञानी आदि गुणों से भरा-पूरा होना भी जरूरी है। इसके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था छोटे से लेकर बडे शहरों तक में उपलब्ध हैं कोर्सेज ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के अतिरिक्त सर्टिफिकेट डिप्लोमा एवं पार्ट टाइम प्रकार के हो सकते हैं। नामी विश्वविद्यालयों से लेकर संगीत अकादमियों तक में इस प्रकार के ट्रेनिंग कोर्सेज स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए उपलब्ध हैं।