डाइटिशियन में करियर की चांदी ही चांदी
रिसर्च सेन्टर- डाइटेशियन के लिए रिसर्च सेन्टर के फील्ड में भी कार्य करने का अवसर होता है। यहां इनका कार्य कॉमर्शियल और हेल्थ के अनुरूप फूड रिसर्च करने का होता है। सोशल वेलफेयर सरकार द्वारा संचालित संस्थाओं में भी डाइटेनिस्ट कार्य करते है। इस तरह के संस्थाओं में कार्य करने वाले न्युट्रिशियनिस्ट लोगों में इटिंग हैबिट के बार में जागरूकता पैदा करने का काम करते हैं। इतना ही नहीं, डाइटेनिस्ट के लिए फॉरेन एजेंसी युनिसेफ और केयर जैसी संस्थाओं में कार्य करने का भी भरपूर होता है। अच्छी खासी सैलेरी मिलती है इस फील्ड में सैलेरी भी काफी आकर्षक है। यदि आप ट्रेनी डाइटेनिस्ट के रूप में करियर की शुरूआत करते हैं, तो आपकी न्यूनतम सैलेरी 10 हजार रूपये के करीब होगी। वहीं आपके पास दो से तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस है, तो आपकी सैलेरी 25 हजार रूपये से अधिक हो सकती है।