ज्वैलरी डिजाइनिंग में चमचमाता करियर
हम चाहे कितना भी मॉडर्न क्यों ना हो जाये लेकिन गहनों के प्रति हमारा लगाव जैसेभी वैसे ही बरकरार हैं। लेकिन आज बात सोने चंडी के गहनों तक न सिमटकर अले अलग प्रकार के आभूषणों की हो चली हैं। यही सबसे बड़ी वजह है कि ज्वैलरी डिजानिंग के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं।लेकिन इस क्षेत्र में आने से पहले यह जरूर याद रखें कि अगर आप यदि आप क्रिएटिव हैं, कलर मैचिंग की परख रखते हैं, फैशन और लेटेस्ट स्टाइल को समझते व जानते हैं, और आधुनिक टेक्नोलॉजी व मशीनों के बीच काम कर सकते हैं। तभी आप इस क्षेत्र में सफल होंगे।