जानें:रूद्राक्ष धारण करने लाभ और ताकत
रूद्राक्ष
की खासियत यह है कि इसमें एक अनोखे तरह का स्पदंन होता है। जो आपके लिए आप
की ऊर्जा का एक सुरक्षा कवच बना देता है, जिससे बाहरी ऊर्जाएं आपको परेशान
नहीं कर पातीं। जब कोई इंसान लगातार सफर में रहता है या अपनी जगह बदलता
रहता है, तो उसके लिए रूद्राक्ष बहुत सहायक होता है।
ज्योतिष के
आधार पर किसी भी ग्रह की शांति क लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।
असली रत्न अत्यधिक कीमती होने की वजह से हर व्यक्ति उसे धारण नहीं कर सकता।
चंद्र ग्रह के कारण होने वाले रोग हो तो रूद्राक्ष से बिल्कुल दूर हो जाते
हैं।