आलू से सेहत ही नहीं, घर को भी चमकाएं
चांदी की सफाई
वैसे
तो आप चांदी के आभूषण और बर्तनों को टूथपेस्ट, नींबू या बेकिंग सोडा से
साफ कर ही सकती हैं। लेकिन अगर आप उस पानी का प्रयोग करेंगी जिसमें आलू को
उबाला गया हो तो आपके चांदी के आभूषण चमक उठेगे। पानी में चांदी के आभूषों
को 15-20 मिनट तक के लिये रखें और फिर कमाल देंखे।