जानें: घर में मोर पंख रखने से आये धन ही धन
भगवान श्री कृष्ण का अपने मुकुट पर मोरपंख को स्थान देना, इन्द्र दवे का मोरपंख के सिंहासन पर बैठना, समस्त शास्त्रों, वास्तु, ग्रंथों में मोर के पंख को एक अहम स्थान दिया गया है। यहां तक पौराणिक काल में महर्षियों द्वारा इसी मोरपंख की कलम बनाकर बडे से बडे ग्रंथ लिखना आदि कुछ ऐसे मुख्य उदाहारण है, जो मोरपंख की उपयोगिता को स्वत: बयां करते हैं। इस्लाम धर्म में मोर के खूबसूरत पंख जन्नत के दरवाजे के दरवाजे के बाहर अद्भुत शादी बगीचे का प्रतीके माने जाते हैं। तो वहीं दूसरी ओर हिन्दू धर्म में मोरपंख को धन की देवी लक्ष्मी के साथ जोडकर देखा जाता है।