ऑनलाइन एजुकेशन के लाभ
अब वो जमाना नहीं रहा, जब लोग ऊंची शिक्षा पाने के लिए विदेश जाते थे, क्योंकि अब तो आप घर बैठे ही दुनिया की किसी भी युनिवर्सिटी या इंस्टीटयूट से डिग्री हासिल कर सकते हैं। ये मुमकिन हुआ है। ऑनलाइन एजुकेशन या ई-लर्निग से। ऑनलाइन एजुकेशन के बढते के्रज ने कई सवाल भी खडे कर दिए हैं। आइए, आन�लाइन एजुकेशन की सार्थकता पर एक पैनी नजर डालें।