एक गिलास गर्म पानी की कीमत तुम क्या जान!

एक गिलास गर्म पानी की कीमत तुम क्या जान!

नहीं होता थ्रोट इन्फेक्शन
इससे बालों की जड़े मजबूत होती है। साथ ही बालों को घने और लंबे करने में मदद मिलती है। नियमित गर्म पानी पीने से गले में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते है। इससे थ्रोट इन्फेक्शन में आराम मिलता है। साथ ही इस समस्या का खतरा भी टलता है।