
घर में कैसे करें हॉट आॅयल मेनीक्योर
जरुरत की चीज़ें- 
सूरजमुखी तेल और कैस्टर ऑयल, मिक्स किया हुआ  
थोड़ा सा बादाम तेल 
ऑलिव ऑयल 
विटामिन ई कैप्सूल
 
मेनीक्योर
 करने की विधि - सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्स कर के माइक्रोवेव में 30 
सेकेंड के लिये गरम करें। आप इसमें विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़ कर अंदर 
के मिश्रण को इसमें मिक्स कर सकती हैं। कोशिश करें कि तेल बहुत ज्यादा ना 
गरम हो।  अब धीरे से तेल के अंदर अपनी उंगलियों को डुबोएं और जब तक तेल 
ठंडा ना हो जाए अपनी उंगलियां बाहर ना निकालें।






