हरी चाय के कमाल के लाभ
हरी चाय पीने से शरीर में ताजगी का एहसास होता है। यदि आप लगातार काम कर
रहे हैं और आपको थकावट महसूस हो रही है। तो आप एक कप हरी चाय पीए। आपको एक
का प्याला फिर से तरोताजा कर देगा। हरी चाय का इस्तेमाल ज्यादातर मोटापा
घटाने के लिए आजकल किया जाता है। मोटापा बहुत तेजी से बढ रहा है। क्योंकि
लोग अपने खानपान और रहन-सहन को मेंटेन नहीं रख पाते। उनकी दिनचर्या बदलती
जा रही है। ज्यादातर वहीं लोग मोटापे का शिकार होते हैं जो शारीरिक मेहनत
नहीं करते और फिर मोटोपे से परेशान होकर उनको घटाने की नाकाम कोशिश करते
रहते हैं। तो उनके लिए मोटापा घटाना का आसान तरीका है।