क्या जानते हैं आप, कैस्टर ऑयल के जादुई लाभ
कैस्टर ऑयल कुदरत का दिया गया हुआ एक वरदान है जिसका उपयोग आज के समय में औषधि के रूप में रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। यह शरी के रोगों को दूर करने के साथ-साथ बाल, त्वचा एवं शरीर के वजन से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए भी किया जा सकता है।
चाहे महिला हो या पुरूष सुन्दर और घने बाल सभी चाहते हैं। कई युवतियों अपने बालों की खूबसूरती बढाने के लिए न जाने कितन पैसे खर्च करती हैं तब कहीं जाकर उन्हें मनचाहा फल मिल पाता है। सवाल यह उठता है कि जब कम खर्च में आप आसानी से बालों की मनचाहा सुन्दरता पा सकती हैं तो ज्यादा पैसा खर्च करने की क्या जरूरत है। कैस्टर ऑयल का उपयोग बालों को मजबूत एवं सुन्दर बनाने के लिए सदियों से होता चला आया है। यूं तो अरंडी का तेल कई बीमारियों को ठीक करने में। घरेलू उपचार के तौर पर रामबाण के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अरंडी का तेल बालों एवं सर से संबंधित तरह-तरह के विकारों में भी बहुत ही प्रभावकारी असर दिखलाता है।