मधुमेह: एक प्याला कॉफी, फायदे अनेक

मधुमेह: एक प्याला कॉफी, फायदे अनेक

कॉफी एक ऎसा पदार्थ है जिस पर बहुत बडे पैमाने पर शोध हुए हैं। वैज्ञानिक शोधों ने यह सााबित किया है कि अगर कॉफी को संतुलित मात्रा में रोजाना 3-4 कप रेग्युलर पीया जाए तो यह वयस्कों के लिए हानिकाक नहीं होती और साथ ही शारीरिक तौर पर चुस्त-दुरूस्त रखती है व स्वास्थ्यवर्द्धधक भी होती है। कॉफी पर किए गए अध्ययनों मे ये भी सामने आया है कि कॉफी डायबिटीज से भी हमारा बचाव करती है। डायबिटीज बढते वक्त के साथ एक घातक बीमारी के रूप में सामने आई है। दुनियाभर में डाक्टर डायबिटीज के बढते खतरे से लगातार सचेत करते रहते हैं।