रूद्राक्ष धारण करने के लाभ को जानकर चौंक जाएगे आप
भगवान शिव को खुश करना बहुत आसान है मान्यताएं है उन्हीं में एक है रूद्राक्ष। भगवान शिव इसे अपने सभी अंगों पर धारण करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति रूद्राक्ष धारण करता है उस पर भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है।
यही वजह है कि लोग रूद्राक्ष धारण करना चाहते हैं। कि शिव जी के नेत्रों से रूद्राक्ष का उद्धव हुआ और यह हमारे जीवन की हर समस्या को दूर करने में क्षमता रखता है।
एकमुखी रूद्राक्ष भगवान शिव, द्विमुखी श्री गौरी-शंकर, त्रिमुखी तेजोमय अग्नि, चतुर्थमुखी श्री पंचदेव, अष्ठमुखी भगवान श्री गेणश, नवममुखी भगवती देवी दुर्गा, दसमुखी श्री हरि विष्णु तेरहमुखी श्री इंद्र तथा चौदहमुखी स्वयं हनुमानजी का रूप माना जाता है। इसके अलावा श्री गणेश व गौरी-शंकर नाम के रूद्राक्ष भी होते हैं।