खुशियों की चाबी है `सिंगल` रहना

खुशियों की चाबी है `सिंगल` रहना

खुद को जाने
 आजकल की भागदौड़ में इंसान इतना खो सा गया है कि उसके पास अपने लिए जरा सा भी टाइम नहीं है। इस भागम भाग में हम यह नहीं सोंच पाते कि हमें किस चीज से एक सच्ची खुशी मिलती है। इसका पता तभी चलता है, जब हम सिंगल होते हैं, क्योंकि यह वह समय होता है जब हम अधिकतर समय अपने साथ खुजारते हैं। इस दौरान हम अपने भीतर छुपे हुए टैलेंट को पहचानते हैं, भले ही वह पढ़ना, यात्राएं करना या फिर फोटोग्राफी जैसी कोई अन्‍य चीज हो। केवल जब आप अपनी खुशी के लिये जियेंगे तब आप खुद को सही मायने में पहचान सकेंगे।