महिलाओं के लिए टेस्ट पीरियड शुरू होने से पहले...

महिलाओं के लिए टेस्ट पीरियड शुरू होने से पहले...

कुछ और जरूरी टेस्ट सर्वाइकल कैंसर के लिए : रोकथाम के लिए 9 से 45 साल की उम्र में सभी वैक्सीनेशन कराएं। पेप स्मियर टेस्ट: सर्वाइकल कैंसर की जानकारी के लिए , पहली बार सेक्स करने के बाद हर दो - तीन साल में। सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाने के बावजूद पेप स्मियर्स कराना चाहिए। टीके लगाने के बावजूद सर्वाइकल कैंसर की आशंका सौ फीसदी खत्म नहीं होती क्योंकि यह कुछ ही वजहों से बचाव करता है। दूसरे , अगर टीके लगने से पहले कैंसर शुरू हो चुका हो तो भी टीकों का कोई फायदा नहीं है।