प्रसव के पहले और बाद
सावधानी से होगा सुरक्षित प्रसव
गर्भावस्था में यूरिन का बार-बार आना कोई खतरनाक बात नहीं होती है। गर्भाशय के बढ जानेसे मूत्राशय पर इस का दबाव पडता है, जिस के कारण यह होता है। यदि यूरिन में जलन हो तो इस के बारे में डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए।