ज्यादा उम्र में मां बनें तो रहे इन बातों का ध्यान

ज्यादा उम्र में मां बनें तो रहे इन बातों का ध्यान

हम तो हमेशा से सलाह देते आए हैं कि गर्भधारण से पूर्व भी डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। फिर भी हम योजनाबद्ध तरीके से चलते हैं। पहली बार मां बनने से महिला एकदम हतप्रभ सी रह जाती है, उसे के जीवन का यह बदलाव बडा अजीब होता है। वह चिडचिडी हो जाती है। उधर उल्टियां अलग पेरशानी का सबाब बन जाती हैं और शारीरिक बदलाव तो परेशान करते ही हैं पर मां बनने की खुशी तो सर्वाेपरि ही होती है।