घर बहुत जच रहा है यार...

घर बहुत जच रहा है यार...

पुराने स्टाइल में ही बंधे रहने से अच्छा है, कि आप अपने आइडियाज को थोडा चैनज करें या फिर ये कहें, कि उन्हें खुले आसमान में छोड दें आप सतरंगी कलरों से अपने घर को सजायें। थोडी सी हिचक कम कर दें।

अपने दिमाग को थोडा सा कलात्मक बनायें और घर को दें न्यू व अटे्रक्टिव लुक-

कुछ स्मार्ट ट्रिक्स फॉलो करें अपने कमरों में वॉल्स पर एक ही तरह के कलर्स करने की जगह डिफरेंड शेडस ट्राई करें। इनसे कमरे का लुक एकदम अट्रेक्टिव हो जाता है।

डेकोरेशन में भी मॉडर्न व टे्रडिशनल इंटीरियर को मिक्स ना करें।

लिविंग रूम में एक कोने मे एन्टीक स्टेचू या फिर वास, ताजे फूल, कैंडल्स, ब्राइट कलर्ड कुशन्स से सजा सकती हैं।

वॉल पेपर के लिए सेल्फ टेक्सचर्ड वॉल पेपर का यूज करें।

लॉबी की वॉल पर शीशा या कोई एन्टीक पेन्टिग लगा सकती हैं।

ब्राइट शेडस व अट्रेक्टिव कर्टेन से घर को सजाएं। एम्ब्रायडरी वाले कुशन्स से ड्राइंगरूम को दें न्यू लुक।

रूम छोटा हो, तो वॉल पर लाइट शेड्स की करायें। कम बडा नजर आयेगा। मॉर्डन लुक में स्ट्रेट लाइन फर्नीचर अच्छे लगते हैं।