Beauty Tips: गर्मियों में भी चेहरे पर रहेगी फ्रेशनेस, घर पर इस तरह बनाएं गुलाब जल फेशियल
सभी महिलाएं चाहती हैं कि वह खूबसूरत देखें उनकी त्वचा हमेशा ग्लो करें। अगर आप भी गुलाबी त्वचा की चाहत रखती है तो घर पर ही स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए गुलाब जल का फेशियल तैयार कीजिए। यह एक ऐसा नेचुरल तरीका है जिससे कि आप अपने चेहरे का खास ख्याल रख सकती हैं और आपको इससे किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है। इतना ही नहीं महिला हो या पुरुष किसी भी मौसम में अपनी त्वचा पर गुलाबी निखार पा सकते हैं और फ्रेश फील कर सकते हैं।
कैसे बनाएं गुलाब फेस जेल
गुलाब फेस जल बनाने के लिए सबसे पहले आपको गुलाब की पंखुड़ियां की जरूरत पड़ेगी आप इन्हें अच्छी तरह से धो लीजिए।
इसके बाद आप इन्हें ब्लेंडर जार में डालकर ब्लेंड कर लीजिए इतना करने के बाद बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालकर मुलायम सा पेस्ट तैयार कर लीजिए।
इस पूरे मिश्रन को छन्नी की मदद से छान दीजिए इसके बाद एक कटोरा में गुलाब की पंखुड़ियां का पेस्ट रख लीजिए।
अब इसके बाद आप अपने इस पेस्ट में ग्लिसरीन और विटामिन ई का कैप्सूल मिला लीजिए साथ में एलोवेरा जेल भी मिक्स करें।
इस तरह से आपका बनाया हुआ गुलाबी जेल फार्म में निकल जाएगा और होममेड गुलाब फेस जेल तैयार हो जाएगा। अब आप इसे चेहरे पर रोजाना लगाएं।
इसे लगाने के लिए आप इसे एक कंटेनर में स्टोर करके रख लीजिए और 4 से 5 दिन बाद दुबारा बना लीजिए क्योंकि यह फ्रेश जेल सही रहता है।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में