Beauty Tips: बालों को चमकदार बनाएगा भिंडी, कंडीशनर की तरह करें अप्लाई
आजकल मार्केट में बालों के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं इसके अलावा कंडीशनर भी मिलता है अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो बाल थोड़े समय के लिए मुलायम रहते हैं। वहीं अगर आप घरेलू तरीके से भिंडी को बालों के लिए इस्तेमाल करें तो यह आपके बालों को मुलायम रखता है तो चलिए जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका और कैसे बनाएं कंडीशनर।
कंडीशनर बनाने की सामग्री
10 से 15 भिंडी
दो कप पानी
शहद
एलोवेरा जेल
कंडीशनर बनाने का तरीका
कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी ले लीजिए इस धोकर टुकड़ों में काट लीजिये। अब पैन में दो कप पानी डालकर कटे हुए भिंडी के टुकड़े पानी में छोड़ दीजिए।
गैस काम करके इसे 15 से 20 मिनट तक उबलने दीजिये इसके बाद जब भिंडी का गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए और चिपचिपा हो जाए तो गैस कम कर दीजिए।
अब इस मिश्रण को छानने की मदद से छान लीजिए और शहद एलोवेरा जेल मिलाकर एक कंटेनर में स्टोर कर लीजिए।
कैसे बनेगा हेयर जेल
घर पर ही आसान तरीके से हेयर जेल बनाने के लिए भिंडी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और पानी में डाल दीजिए। इस तरह से पानी से जो गाढ़ा पदार्थ निकलेगा वह बालों में लगा लीजिए।
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां