हल्दी से पाएं चमकदार त्वचा

हल्दी से पाएं चमकदार त्वचा

हल्दी आटा
हल्दी को आटे के साथ मिलाएं और उसमें कुछ बूंद शहद और दूध की डालें। इसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को साबुन से धो लें फिर इस पेस्ट को १० मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें और फिर गरम पानी से धो लें। इस हल्दी पेस्ट को लगाने से सन टैनिंग भी गायब हो जाती है।

#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...