गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...
गुलाब सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी सेहत केलिए भी फायेदमंद
है। इसके सही इस्तेमाल के लिए गुलाब को कई प्रक्रियाओं से गुजार कर आप तक
पहुंचाना आसान काम नहीं। इस गुलाब के जल से आप अपना सौंदर्य कैसे निखार
सकती हैं, इसी संबंध में यहां दिए जा रहे हैं। कुछ कारगर उपाय जानकर दंग रह
जाएंगे आप...
रात
को सोने से पहले कच्चे दूध में गुलाबजल की कुछ बूदें मिलाकर कॉटन से
चेहरे, गर्दन और हाथों की त्वचा को अच्छी तरह साफ करें। इससे त्वचा पर जमी
दिन भर की धूल-मिट्टी हट जाएगी और त्वचा सुंदर दिखेगी। इसके नियमित
इस्तेमाल से आपकी त्वचा के दाग-धब्बे भी दूर जाते हैं।
गुलाबजल
आपकी त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और इसके इस्तेमाल से पुरानी
कोशिकाओं की मरम्मत और नई कोशिकाओं के निमार्ण में मदद मिलती है।
2 चम्मच उडद की दाल को गुलाबजल में रात भर के लिए भिगो दें। सुबह उसे पीसकर
पेस्ट बना लें। इसे गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें।
यह गर्दन की ठीक से सफाई कर देता है।
आंखों को डार्क सर्कल्स से
बचाने के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। अब इस रव में
गुलाबजल की दो-चार बूंदें मिलाकर फ्रिज में रख दें और रात को सोने से पहले
उसे आंखों की पलकों के ऊपर रखें। इससे डार्क सर्कल्स तो दूर हो ही जाते हैं
और आपकी थकी हुई आंखों को भी बेहद आराम मिलता है।
इसके साथ ही गुलाबजल शुष्क त्वचा को कोमल बनाने में भी मदद करता है।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव