
बिंदी है सदाबहार
बॉलीवुड और राजनीति में बिंदियों का स्टाइल
आज
 बिंदी फैशन स्टेटमेंट से ज्यादा पर्सनैलिटी स्टेटमेंट के रूप में अपनी खास
 पहचान बनाए हुए है। तभी तो फिल्म कलाकार- किरण खेर, नीना गुप्ता गायिका 
उषा उत्थुप, इसी तरह राजनीति में सुषमा स्वराज, अंबिका सोनी, रेणुका चौधरी,
 वृंदा करात सरीखे कई नामी-गिरामी हस्तियां हैं। जिन्होंने विभिन्न तरह की 
स्टालिश बिंदी अपनाकार अपनी पहचान को नया नाम दिया है।






