Career टिप्स:Air hostess सपनों को दें ऊंची उडान
एयर होस्टेस, यह पढ़ते ही आपके मन में प्लेन, उसमें जाते हुए लोग, उनका स्वागत करती हुईं सुंदर-स्मार्ट लड़कियों की तस्वीर उभर आई होगी। आसमानों की ऊंचाई को छूने के बारे में आपने भी कभी सोचा होगा। लेकिन अब वक्त सोचने का नहीं अपने सपनों को साकार करने का है।
वर्तमान में एविएशन इंडस्ट्री सबसे तेज गत से विकास करने वाली इंडस्ट्री है, जो हर साल ज्यादा से ज्यादा करियर अवसर दे रही है। इस प्रोफेशन को हमेशा से ही सम्मानीय नजरिये से देखा जाता रहा है, अब तो छोटे शहरों से भी लड़कियां इसका हिस्सा बनने आ रही हैं।