स्टाइलिश अंदाज में बिकिनी होगी कवर
अगर आप अपनी पुरानी बीचवेयर ड्रेस से बोर हो गई हैं तो इस बार फैशन जगत में कुछ अलग और स्टाइलिश ड्रेस आये हैं। साडी व बिकनी के कॉम्बिनेशन वाला यह डे्रस आपको एकदम अलग लुक देगा और वैसे भी रेजॉर्टवेयर पर ढीले-ढाले डे्रसेज होते हैं, जिन्हें बिकिनी के ऊपर पहना जाता है।