रोमांटिक रिलेशनशिप में नजदीकियां रहें बरकार
एक्सपर्ट्स की मानें तो, पार्टनर पर हंसने की बजाय अपनी गलतियों पर हंसना भी अच्छा आइडिया है। प्लेफुलनेस बनाए रखें। साथ में कोई गेम खेलें। जानें कि आपके पार्टनर को कौन-सी बातों पर हंसी आती है। यह ठीक है कि अब आप बडे हो गए हैं, लेकिन साथ बैठकर कार्टून फिल्में अभी भी देख सकते हैं। यकीन मानिए, ऎसी फिल्में सारे टेंशन भुला देती हैं। डिनर टेबल पर सीरियस मसले न छेडें। यहां भी हल्की-फुल्की बातों की हैबिट बना लें। फनी सिचुएशंस को याद करके हंसने में भी कोई बुराई नहीं है। हां, पार्टनर के वेट या अपीयरेंस पर न हंसें। अक्सर ऎसे मजाक मन-ही-मन दूरियां बढा देते हैं।