रोमांटिक रिलेशनशिप में नजदीकियां रहें बरकरार
खुश रहना हंसना और हंसाना हर किसी के लिए अच्छा है। लेकिन वैवाहिक रिश्ते को सालों तक निभने की वजह भी खिल खिलाकर हंसना ही है। कई अध्ययनों के अनुसार यह पता लगाया गया है कि खुशनुमा लम्हे ही रोमांटिक रिलेशनशिप में नजदीकियों को बरकरार रखते हैं-