दुल्हन की ज्वैलरी हो परफेक्ट और खास

दुल्हन की ज्वैलरी हो परफेक्ट और खास

चूडियां चूडियां कांच के बजाय मैटल की चूडियां पहनना ज्यादा अच्छा रहता है। ये लम्बे समय तक चलती हैं, पबकि कांच की चूडियां बहुत जल्दी टूट जाती हैं। स्टाने वाली चूडियों के सैट में आकर्षक कडे जोड कर उन्हे हैवी लुक दिया जाता है पर उन्हें डै्रस के कलर व डिजाइन से मैच कर के ही लेना चाहिए, वैसे ज्यादातर दुल्हनें ब्राइडल डै्रसेज के साथ चूडा ही पहनती हैं, क्योंकि चूडा पहनना एक रिवाज है और शुभ मना जाता है। पर आजकल शौक के तौर सभी ब्राइड्स इसे पहनती हैं। बाजार में कई डिजाइंस वाले चूडे उपलब्ध हैं। रैड और क्रीम कलर के आकर्षक चूडों में सुन्दर बीड्स और स्टड्स से डिजाइनिंग की जाती है।