घर की सफाई की ना बन जाये जी का जंजाल
खाना पकाना
रसोईं गैस ने बेशक जिंदगी आसान कर दी हो लेकिन उससे निकलने वाली नाइट्रोजन डि-ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड और स्वास्थ्य के लिए उतनी ही खतरनाक है। गर्मियों में गैस बर्नर से घर के अंदर हर सप्ताह 25 से 33 फीसदी नाइट्रोजन डि-ऑक्साइड हवा में मिलती है जबकि सर्दियों में ये आंकड़ा 35 से 39 फीसदी है। इससे सांस की बीमारी होने का खतरा बढ़ता है।