जानें कैसे: सुरों की रानी श्रेया घोषाल ने कर दिया था हैरान

जानें कैसे: सुरों की रानी श्रेया घोषाल ने कर दिया था हैरान

बॉलीवुड की सुरों की रानी कही जाने वाली श्रेया घोषाल ने अपनी मीठी, पतली आवाज ने ना सिर्फ रोमांटिक गाने गाये, बल्कि आइटम सॉन्ग गा कर सबको हैरान भी कर दिया। इस बंगाली बाला श्रेया ने हिंदी के अलावा कन्नड, तेलगू, मराठी, ऊर्दू, मलयालम, पंजाबी, तमिल भाषा में भी अपनी मनदहोश भारी आवाज का जादू चलाया है। श्रेया का जन्म बंगाली परिवार में हुआ था। लेकिन इनकी परवरिश राजस्थान के रावतभाटा में हुई थी, जो कोटाके पास है। इनके पिता बिश्वजीत घोषाल एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर है, जो न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन में कार्य करते हैं, इनकी मां शर्मिष्ठा पोसट ग्रेजएट है, जो बहुत अच्छी गायक है, श्रेया अपने स्कूल की शुरूआत रावतभाटा के एटॉमिक सेंट्रल स्कूल से थी, जहां वे आठवीं तक पढी। इसके बाद वे मुंबई आ गई और आगे की पढाई यहां से पूरी की। श्रेया ने विज्ञान की पढाई के लिए एटॉमिक एनर्जी जूनियर कॉलेज ज्वाइन किया। लेकिन इन्होंने इसे बीच में छोड एसआईईएस कॉलेज में एडमिशन लिया और आट्रर्स में पढाई करने लगी।

#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में