बिहारी बाबू ने पूनम:अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा... घुटनों पर बैठकर करा ता प्रपोज
बॉलीवुड जगत में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर की चचाएं शुरू हो गई। लेकिन ये अफेयर ज्याद समय तक नहीं चला। उसके बाद उनका नाम पूनम से जोडा जाने लगा। पूर्व मिस यंग इंडियापूनम चंडीरमानी को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे शत्रु । चलती ट्रेन में उन्होंने पूनम को प्रपोज किया था। पेपर पर पाकीजा फिल्म का फेमस डायलॉग अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा...लिखकर और घुटनों पर बैठकर ये लेटर उन्होंने पूनम को दिया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लेकिन वहीं पूनम की मां शत्रुघ्न को पसंद नहीं करती थीं, क्योंकि वो सांवले थे और फिल्मों में नेगेटिव रोल करते थे, बहुत समझाने-बुझाने के बाद ही दोनों की शादी हो पाई थी। आज इनके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं। इनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा हैं जो हिन्दी सिनेमा में लगातार हिट फिल्में दे रही हैं।