हैप्पी Birth डे: मनीषा कोइराला
ब्यूटीफुल मनीषा कोइराला 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। मनीष कोइराला ने हिंदी फिल्मों के अलावा नेपाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम फिल्मों में सक्रिय हैं। वह भरतनाट्यम और मणिपुरी नृत्य में पूर्ण रूप से पारंगत हैं। बता दें कि साल 2012 में मनीषा लाईलाज बीमारी ओवरी कैंसर से पीडित हो गयी। उन्होंने इसका इलाज मुंबई और यूएसए में कराया और उन्होंने इस खतरनाक बीमारी से जीत हासिल की।