बिजली की तरह थिरकने को कहते हैं... हेलन
आपको बता दें कि हेलन महज 13 साल की थी, उनकी फैमिली को पैसों की कमी के कारण फेमस डांसर कुक्कू ने हेलेन को फिल्मों में डांस करने की सलाह दी। कुक्कू की ही मदद से हेलेन ने बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल के तौर पर पहचानी जाने वाली हेलन ने बॉलीवुड का उस वक्त आइटम नंबर से परिचय कराया जब वो अपने करया।