बथुआ का साग खाते हैं तो नहीं होगी ये खतरनाक ​बिमारियां

बथुआ का साग खाते हैं तो नहीं होगी ये खतरनाक ​बिमारियां

बथुआ साग अधिकतर लोगों के घर में खाया जाता है। ये बेहद ही सामान्य सा साग होता है। लेकिन सामान्य से इस साग में अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता है। विटामिन और मिनरल्स से भरपूर बथुआ साग की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये साग आपके बालों के प्राकृतिक कलर को बरकरार रखता है। दरअसल, बथुआ एक ऐसा साग है जिसमें ऑक्जेलिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए बेहतर होगा कि आप जब भी इस साग का सेवन करें तो कम मात्रा में।

बथुआ खाने के फायदे

- कैंसर की बीमारी से छुटकारा पाने में असरदार है बथुआ।
- जितना आंवला सेहत के लिए फायदेमंद है ठीक उसी तरह बथुआ साग भी फायदेमंद है। इसमें विटामिन और खनिज तत्वों की मात्रा आंवले से गुना ज्यादा होती है।