बाथरूम को झक्कास लुक देने के कारगर टिप्स

बाथरूम को झक्कास लुक देने के कारगर टिप्स

क्रॉस वेन्टिलेशन है जरूरी इस बात को हमेशा ध्यान रख रखिए कि जब भी आप अपना बाथरूम इस्तेमाल न करे रही हों, तो उसकी खिडकियों, शटर या दरवाजा खोज दें। क्रॉस वेन्टिलेशन न होने की ावजह से उसमें बदबू आती है, लेकिन खिडकियों को खोलने से बाथरूम से गंदी बदबू निकल जाएगी।