बाथरूम को झक्कास लुक देने के कारगर टिप्स
क्रॉस वेन्टिलेशन है जरूरी इस बात को हमेशा ध्यान रख रखिए कि जब भी आप अपना बाथरूम इस्तेमाल न करे रही हों, तो उसकी खिडकियों, शटर या दरवाजा खोज दें। क्रॉस वेन्टिलेशन न होने की ावजह से उसमें बदबू आती है, लेकिन खिडकियों को खोलने से बाथरूम से गंदी बदबू निकल जाएगी।