Genetic engineering में पाएं बेहतर Career

Genetic engineering में पाएं बेहतर Career

जेनेटिक इंजीनियरिंग विज्ञान की एक अत्याधुनिक शाखा है। जिसमें सजीव प्राणियों के डीएनए कोड में मौजूद जेनेटिक को अत्याधुनिक तकनीक के जरिए परिवर्तित किया जाता है। यह क्षेत्र बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत ही आता है। जेनेटिक इंजीनियरिंग का कमाल कुछ वर्ष पहले ही दुनिया देख चुकी है, जब इयान विल्मुट और उनके सहयोगी रोसलिन ने जेनेटिक तरीके से भेड का बच्चा तैयार किया, जिसे डोली दिया था। यह हुबहु भेड की जेनेटिक कॉपी थी। इन दिनों जेनेटिक इंजीनियर की डिमांड इंडिया के साथ-साथ विदेश में तेजी से बढ रहा है।