बाम्बू प्लांट्स से शांति, सौभाग्य और धन-दौलत
बाम्बू प्लांट्स हेल्थ के लिए बहुत ही लाभदायक माने जाते हैं। साथ ही यह धन-दौलत के साथ सौभाग्य, शांति आदि भी लाते हैं और भी इनके कई बेनिफेट्स हैं। तो आइये इनके बारे में जानते हैं...बम्बू ये बात सिखाता है कि अंदर से लचीला और खुला होने से कैसे हमारी भावानाएं हमारे शरीर में खुशी का प्रवाह करती हैं। अपनी किस्मत चमकाने के लिए पृथ्वी के प्रतीक के रूप में हमें चट्टानों, कंकड और मिट्टी का प्रयोग करना चाहिए जिसे बम्बू के पेड के जरिये बढने दें।