किटी पार्टी को बनाने है स्पेशल तो पढें
बनाने की विधि- एक पैन में तेल गर्म करके प्याज भूनें। अब शिमला मिर्च,
कॉर्न, राजमा व चावल डालकर चलाएं। इसमें नमक व कालीमिर्च मिलाकर एक ओर रख
दें। एक सर्विंग डिश में मक्खन लगाकर एक चौथाई पिज्जा सॉस फैलाएं। उसके ऊपर
एक परत चावल की फैलाएं।
इस प्रक्रिया को एक बार और दोहराएं। अंत में
मोजरैला चीज व प्रोसेस्ड चीज फैलाएं शिमला मिर्च, ब्लैक ऑलिव, रेड चिली
फ्लेक्स तथा आरगेनो से सजाकर 160 डिग्री सेल्सियस पर 8-10 मिनट तक पहले से
गरम ओवन में बेक करें।