झटपट तैयार पिज्जा बैंगन मजेदार
बनाने की विधि: बन के स्लाइस पर हल्का सा ऑलिव ऑइल लगाएं।
इस पर कद्दूकस किया आलू बुरकें। काली मिर्च, लाल मिर्च और नमक बुरक कर टमाटर व बैंगन के स्लाइस रखें।
ऑलिव, लहसुन, हरी चिर्म और अंत में चीज व ओरीगेनो बुरक कर कम से कम 7-8
मिनट तक अवन में चीज पिघलने तक बेक करें। सलाद के पत्तों के साथ तुरंत सर्व
करें।