सही दिशा में हो बेडरूम और पूजा घर

सही दिशा में हो बेडरूम और पूजा घर

वास्तु एक प्राचीन विज्ञान है, जो हमें बताता है कि घर, ऑफिस, व्यवसाय इत्यादि में कौन सी चीज होनी चाहिए और कौन सी नहीं। साथ ही हमें यह भी बतलाता है कि किस चीज के लिए कौन सी दिशा सही होगी। इसके साथ ही यह हमें बताता है कि वास्तु दोषों का निवारण कैसे किया जा सकता है। यह मिथक या अन्धविश्वास पर आधारित बातें नहीं बताता है। तो आइए जानते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के लिए क्या-क्या सही है और क्या-क्या गलत है—
 
- सीढ़ी के नीचे पूजा घर नहीं बनाना चाहिए।
- फटे हुए चित्र, या खंडित मूर्ति पूजा घर में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

तिल से जानें लडकियों का स्वभाव