OMG: बाबा रामदेव से हो गई बिग mistake, जज से मांगी माफी

OMG: बाबा रामदेव से हो गई बिग mistake, जज से मांगी माफी

अपने शानदार अभिनय और दंबग स्टाइल से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों टेलीविजन के लोकप्रिय चैनेल स्टार प्लस के शो नच बलिए सीजन 8 में जज की कुर्सी पर नजर आ रही हैं, हाल ही में बाबा रामदेव नच बलिए में मेहमान बनकर पहुंचे और पर उन्होंने शो के जज मोहित सूरी, टेरेंस लुईस और सोनाक्षी सिन्हा के साथ योग भी किया लेकिन उस दौरान रामदेव से एक मिस्टेक हो गई। उन्होंने ने स्टेज पर गलतीसे सोनाक्षी को मीनाक्षी कह दिया। उनकी इस गलती पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे तो बाबा रामदेव ने अपनी गलती को तुरंत सुधारते हुए सोनाक्षी से माफी भी मांग ली।






#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां