बी-टाऊन अभिनेत्रियों का नेट साडी में स्टाइलिश लुक
बॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा काजोल खूबसूरत नेट की साडी में नजर आती हैं तो बस देखने वाले देखते ही रहे जाते हैं। इस वेडिंग सीजन में आप भी चाहें तो नेट की साडी को अपने कलेक्शन में रख सकती है। तो आइये जानते हैं नेट साडी के बारे में...