रोमांस के दौरान इन गलतियों से बचें
प्यार को रोचक बनाने के लिए बहुत जरूरी है मानसिक रूप से स्वस्थ रहना, क्योंकि सेक्स सिर्फ तन से नहीं मन से भी होता है। आपकी नकारात्मक सोच से भी आपकी रोमांस लाइफ प्रभावित हो सकती है।अगर आप चाहते हैं कि आपकी सेक्सुअल लाइफ में किसी भी रह की कोई परेशानी ना हो तो सेक्स के दौरान इन गलतियों से बचें।