दिल को लुभाएं पनीर लबाबदार रेसिपी

दिल को लुभाएं पनीर लबाबदार रेसिपी

जब बात प्यार और अपनेपन की आती है, तो अपनी मिट्टी की खुशबू से जुडा जायका ही याद आता है।
सामग्री-
250, मसाला सॉस के लिए-
1 प्याज
आधा टीस्पून लहसुन का पेस्ट
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
1 टीस्पून कसरी मेथी
1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
1 टुकडा अदरक
2 टेबलस्पून टोमैटो सॉस
1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर-
सभी सामग्री को मिलाकर पीस लें।
अन्य सामग्री
आधा कप दूध,
1/4 टीस्पून फ्रेश क्रीम
थोडा-सा हरा धनिय
1 टेबलस्पून बटर
1 टीस्पून कलौंजी
2-3 टेबलस्पून काजू के टुकडे।
बनाने की विधि- बटर पिघलाकर कलौंजी और काजू के टुकडे डलाकर भून लें। मसाला सॉस डालकर 1 मिनट तक पकाएं। दूध, क्रीम और नमक मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं। पनीर केटुकडे मिलाएं। क्रीम और हरा धनियासे सजाकर सर्व करें।