फ्लैट लेने जा रहे हैं, तो इसे जरूर पढें
अगर अपके फ्लैट में एंटे्रंस लॉबी है, तो
यहीं से शुरूआत करें। दरवाजा खुलते ही सामने की दीवार पर एक बडा सा फ्रेम्ड
मिरर लगाएं इससे घर में प्रवेश करते ही ज्यादा स्पेस का इहसास होगा ।
बाथरूम
में बडे टाइल्स की जगह छोटे मोजैक टाइल्स बाथरूम को स्पेशियस लुक देते हैं
और चमकीले रंगों की बजाय हल्के या सफेद रंगों का प्रयोग करना बेहदर रहता
है। वॉल टू वॉल कार्पेट बिछाएं, अससे कमरा बडा लगेगा।