फ्लैट लेने जा रहे हैं, तो इसे जरूर पढें
बडे शहरों में फ्लैट का चलन बढता ही जा रहा है। फ्लैट बडा हो या छोटा उसमें जरूरत की सारा सामान और सुविधाएं तो हर कोई चाहता हे। तो क्यूं ना घर में थोडासा एक्सपेरिमेंट किया जाए, ताकि घर कंफटेंबल भी लगे और स्पेशियस भी आइए जानते हैं...
हैवी फर्नीचर से बचें, छोटी जगह में डेलीकेट दिखनेवाले व ओरसत आकार के मल्टीपरपस फर्नीचर का सिलेक्शन करें। जैसे कि बेड की जगह सोफा-कम बेड इस्तेमाल करें, जो बेड और सोफा दोनों का काम करेगा।