एनेरोक्सिया नर्वोसा की वजह से बढते रोग
वेट घटने के लिए कम खाना-खाना या मोटे होने के डर से भूख का कम लगना भी एक बीमारी है। इस बीमारी को एनेरोक्सिया नर्वोसा कहा जाता है। जिन लोगों को यह बीमारी होती है वे लोग कम वजन होने के बावजूद भी मोटे होने की भावना से ग्रसित होते हैं। एनेरोक्सिया की बीमारी दो प्रकार की होती है, पहली वो जिसमें लोग अपना वजन कम करने के लिए कम खाते हैं और दूसरी वह जिसमें लोग बिलकुल खाना छोड देते हैं। इस बीमारी का कोई प्रमुख कारण नहीं है लेकिन यह बीमारी किसी शारीरिक, मानसिक या सामाजिक परेशानी की वजह से उत्पन्न हो सकती है। कुछ लोगों में यह बीमारी अनुवांशिक होती है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों में दिमाग में पाया जाने वाला कोर्टिसॉल हारमोन की मात्रा ज्यादा हो जाती है और भावनाओं से संबंधित हारमोन की मात्रा कम हो जाती है। इस बीमारी मे लक्षणों का आसानी से पता लगाया जा सकता है। जिन लोगों को यह बीमारी होती है वे वजन कम करने के लिए हमेशा कम आहार लेना पसंद करते है।