बॉयफ्रेंड के गुस्से से कैसे निपटे!

बॉयफ्रेंड के गुस्से से कैसे निपटे!

रिश्ते को बचाने की कोशिश करें
कभी-कभी गुस्सा रिश्तों को बरबाद कर देता है। धैर्य और गुस्से पर काबू ना पा पाने की वजह से कई कपल्स का ब्रेकअप यूं ही हो जाता है। आपको सोंचना होगा कि अगर दोनों लोग ही एक दूसरे से गुस्सा हो गए तो रिश्ता कब तक चलेगा, इसलिये अगर बॉयफें्रड गुस्से में है तो आप शांत रहिये। उसपर उल्टा बरसने से अच्छा होगा कि आप उसे प्यार से मना लें और अपने रिश्ते को भी बचा लें।